Loan, Insurance, Bike and Car Loan

Thursday, 28 June 2018

Hero जल्द लांच करने वाली है भारत में अपनी सबसे सस्ती दमदार बाइक, कीमत बस इतनी






Third party image reference





हीरो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी का ज्यादा ध्यान आम आदमी के लिए बाइक्स बनाने पर है परन्तु अब लगता है हीरो करिजमा के बाद अब पावरफुल बाइक्स में भी हाथ आजमाना चाहता है। अब खबर आ रही है की जल्द हीरो की एक्सट्रीम 200R लांच होने वाली है। ये हीरो की पावरफुल बाइक होगी और बजाज की पल्सर और टीवीएस की अपाचे जैसी बाइक्स के साथ मुकाबला करेगी।









Third party image reference





बाइक के इंजन की बात करें तो बाइक में आपको 199.6 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो 18.5 पीएस की पावर जेनेरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक 19 एनएम की उच्चतम टॉर्क जेनेरेट कर पाएगी। इस गाडी की खूबियों में इसका स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन शामिल है। गाडी कई आकर्षक रंगो में उपलब्ध होगी और यह हीरो की सबसे पावरफुल प्रोडक्शन बाइक होगी।









Third party image reference





गाडी में आगे की तरफ ड्यूल फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं और पीछे की तरफ गैस चार्जड मोनो सस्पेंशन दिया गया है जो गाडी को एक अलग लुक प्रदान करता है। उम्मीद की जा रही है की ये गाडी 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से हवा से बातें कर पाएगी। इसकी कीमत की बात की जाए तो इस गाडी की कीमत 90 हजार उपायों के आस-पास होने के अनुमान हैं।




Share:
Location: India

0 comments:

Post a Comment

Copyright © Akshay Rathore | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com