Loan, Insurance, Bike and Car Loan

Wednesday, 1 August 2018

50 साल बाद मिला प्लेन क्रैश में शहीद सैनिक का शव





हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में भारतीय वायुसेना के एएन-12 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के पचास साल बाद एक पर्वतारोहण अभियान में जुटे आरोहकों को कुछ सैनिकों के शव और विमान के कुछ हिस्से मिले हैं. इस एयरक्राफ्ट में 102 लोग सवार थे जब यह चंडीगढ़ से लेह जा रहा था. विमान 1968 में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
बताया गया है कि खराब मौसम के कारण लेह के पास आने के बाद इस विमान के पायलट ने वापस लौटने का फैसला किया था लेकिन इसके बाद 98 यात्रियों और चार चालक दल के सदस्यों के साथ सोवियत संघ निर्मित विमान 7 फरवरी, 1968 को गायब हो गया था.





अवशेष ढाका ग्लेशियर बेस शिविर में समुद्र तल से 6,200 मीटर ऊपर पाए गए हैं.





यह खोज पर्वतारोहियों की एक टीम ने की है जो 1 जुलाई को चंद्रभागा-13 चोटी के लिए क्लीन-अप अभियान पर थे। अवशेष ढाका ग्लेशियर बेस शिविर में समुद्र तल से 6,200 मीटर ऊपर पाए गए हैं। टीम के लीडर राजीव रावत ने कहा, 'हमें पहले विमान के कुछ हिस्से मिले। इसके बाद, हमारे टीम के सदस्यों ने उस स्पॉट से कुछ मीटर दूर एक सैनिक के शरीर को देखा।'





रावत ने कहा, 'हमारी टीम ने शरीर और विमान के मलबे की तस्वीरें लीं और 16 जुलाई को सेना के हाई ऑल्टीट्यूड वॉर स्कूल को सतर्क कर दिया, जिसके बाद उसके कर्मियों ने क्षेत्र में खोज अभियान शुरू कर दिया है।' यह विमान हादसा दशकों से साजिश का विषय रहा है। खराब मौसम के कारण लेह के पास आने के बाद पायलट ने वापस लौटने का फैसला किया था लेकिन इसके बाद 98 यात्रियों और चार चालक दल के सदस्यों के साथ सोवियत संघ निर्मित विमान 7 फरवरी, 1968 को गायब हो गया था।




 CLICK HERE FOR VIDEO 


Share:
Location: India

0 comments:

Post a Comment

Copyright © Akshay Rathore | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com