वीडियो लिंक नीचे दिया गया है
कनाडा और सऊदी अरब के रिश्तों में एक महिला को लेकर खटास इतनी बढ़ गई है कि दोनों के बीच रिश्तों में दरार आ गई है।
पिछले हफ्ते सऊदी अरब ने कनाडा के राजदूत को वापस भेज दिया था और टोरंटो से अपने राजदूत को भी वापस बुला लिया।
बात इतनी बढ़ गई है कि सऊदी ने टोरॉन्टो के लिए सभी सीधी विमानों को रद्द कर दिया है। और तो और कनाडा के साथ नए व्यापार और निवेश पर भी रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं सऊदी अरब ने कनाडा में पढ़ रहे अपने छात्रों को और अस्पतालों में भर्ती मरीजों को दूसरे देशों में भेजना भी शुरू कर दिया।
लेकिन कनाडा ने ऐसा किया क्यों? वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इसकी वजह है एक ट्वीट। जी हां सिर्फ एक ट्वीट ने दोनों देशों के रिश्तों में ऐसी तल्खी पैदा कर दी जिससे दोनों देश एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए हैं। बता दें दोनों देशों के बीच ये विवाद तब शुरू हुआ जब अंतराष्ट्रीय निगरानी संस्था ऐमनेस्टी इंटरनेशनल ने ये जानकारी दी कि सऊदी सरकार ने कुछ महिला मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक समर बादवी हैं। खुद एक जानी-मानी कार्यकर्ता होने के अलावा समर बादवी ब्लॉगर राएफ बादवी की बहन भी हैं। राएफ बादवी 2012 से ही सऊदी की जेल में बंद हैं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
... CLICK HERE........
0 comments:
Post a Comment