पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर भारत में तबाही मचाने का सपना देखकर रहे इन आतंकियों को सेना ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सेना की गोली से डरे इन चारों आतंकियों ने मौत से बचने के लिए घुटनों के बल आत्मसर्मपण किया है। खबर के अनुसार सुरक्षा बलों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में रविवार सुबह कुछ आतंकी घुसपैठ करनेवाले हैं। सेना ने जैसे ही इन आतंकियों घेरा इनके हौसले पस्त हो गए। इन्हें जब लगा कि मौत इनके करीब है तो इन्होंने सरेंडर के लिए घुटने टेक दिए। जवानों को इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। ये सभी आतंकी नए आतंकी संगठन अल बद्र में हाल में ही भर्ती हुए थे। ---------- About The Channel: भारत तक (Bharat Tak) - एक ऐसा मंच, जहां भारत के इतिहास से लेकर वर्तमान तक, देश के रक्षक जवानों से लेकर आज़ादी तक, तिरंगे से लेकर राजनीतिक नेतृत्व तक और व्यक्तिगत अधिकारों से लेकर राष्ट्र कर्तव्यों तक यानि भारत से लेकर भारत तक, जन जन से बनते भारत तक जो देश को जानना चाहिए, वो सब कुछ देश के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। एक भारतीय होने के नाते किसी के भी मन में उठते हर सवाल का होगा एक जवाब – निर्भीक, निडर भारत तक।
वीडियो देखने के लिए click लिखे बटन पर दबाए
◆◆CLICK◆◆
0 comments:
Post a Comment