जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी का शव जवान द्वारा घसीटे जाने का कथित वीडियो वायरल होने पर सेना ने सफाई दी है। जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान दक्षिण-पश्चिमी कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैटसन ने कहा- जवान ने ऐसा इसलिए किया होगा, ताकि वह किसी साजिश में न फंसे। आतंकी के शव पर विस्फोटक बंधा हो सकता था। लेफ्टिनेंट जनरल के मुताबिक जवानों ने खतरे से बचने के लिए ऐसा किया।
एनकाउंटर में 12 जवान हुए थे जख्मी : 13 सितंबर को सेना ने जम्मू के धिहिटी गांव में सात घंटे चले मुठभेड़ के बाद जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया था। इस कार्रवाई में 3 सैन्य अधिकारियों समेत 12 सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए थे। ये आतंकी सांबा सेक्टर से भारतीय सीमा में घुसे थे। तीनों आतंकियों के शव मिलने के बाद अभियान खत्म हो गया था। उसी वक्त की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें जवान एक मृत आतंकी को रस्सियों से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहे हैं। अब इस बात के लिए सेना की आलोचना हो रही है कि उन्होंने शव का अपमान किया।
सोशल मीडिया पर लोग इस फोटो को लेकर दो खेमों में बंट गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ये मानवाधिकारों का उल्लंघन है तो वही दूसरे पक्ष का कहना है कि जो मानव ही नहीं है उसके मानवाधिकार किस बात के। बता दें पिछले कुछ घंटों से जंजीरों से बांधकर आतंकी की लाश को खींचनेवाली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। सेना का कहना है कि जवानों ने जो कुछ भी किया है वो आत्मरक्षा में किया है। और पूरी दुनिया में आत्मघाती आतंकियों से इसी तरह से निपटा जा रहा है। ----------
पूरा वीडीओ यहाँ पे देखे।।
👇👇👇👇🏼👇👇👇👇👇👇👇
◆◆◆CLICK HERE◆◆◆
Posted via Blogaway Pro
सेना ने आतंकी को मार कर रस्सी से उसके शव को घसीटा
Location:
India
0 comments:
Post a Comment