Loan, Insurance, Bike and Car Loan

Sunday, 9 September 2018

Nokia 9 : 8GB रैम और 5 रियर कैमरे के साथ आ रहा यह स्मार्टफोन...!











खबर है कि नोकिया ब्रांड की मालिकाना हक वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल अपने नये स्मार्टफोन नोकिया 9 पर काम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोकिया 9 की कुछ नयी तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें यह एक, दो, तीन नहीं, पूरे पांच कैमरे से लैस नजर आ रहा है.

 

जी हां, लीक हुई रिपोर्ट की मानें तो नोकिया 9 के रियर पैनल पर 5 कैमरे और फ्रंट में 1 कैमरा होगा. रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि पांच में तीन कैमरे Carl Zeiss ब्रांड के सेंसर वाले होंगे और एक कैमरा फ्लैश वाला और अन्य दो कटआउट के लिए इस्तेमाल होगा.


image source: ithome

नोकिया 9 की यह रिपोर्ट फोटो चीन में एक टेक-वेबसाइट पेज से लीक हुई है. नोकिया 9 का मॉडल TA-1094 है. लीक फोटो पर नजर डालें, तो नोकिया 9 के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नजर नहीं आ रहा है.

ऐसे में मुमकिन है कि कंपनी केवल फेस अनलॉक फीचर के साथ यह हैंडसेट लॉन्च करे या फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के अगले हिस्से में दिया जाये.

वैसे, एक संभावना यह भी है कि वीवो, ओप्पो, शाओमी, हुआवेई की तरह नोकिया भी अपना नया हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ उतारे. उम्मीद है कि नोकिया 9 स्मार्टफोन की लाॅन्चिंग 2018 के आखिर या 2019 की शुरुआत में होगी.

लीक रिपोर्ट के आधार पर बात करें नोकिया 9 के फीचर्स की, तो इस हैंडसेट में 6 इंच की डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एंड्रॉयड वन सपोर्ट, 8 जीबी रैम, 256 जीबी की स्टोरेज और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा.

बताते चलें कि ऊपर दी गयी सारी बातें मीडिया लीक्स के आधार पर बतायी गयी हैं. ऐसे में किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले हैंडसेट की आधिकारिक लॉन्चिंग का इंतजार कर लेना सही होगा.


Share:
Location: India

0 comments:

Post a Comment

Copyright © Akshay Rathore | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com