Loan, Insurance, Bike and Car Loan

Monday, 17 September 2018

भारत बार्डर पर इजरायल में विकसित अत्याधुनिक बाड़ प्रणाली तैनात करने जा रहा है.









भारत बॉर्डर इलाके को पूरी तरह सील करने की योजना पर काम कर रहा है


खास बातें

इजरायल की तर्ज पर भारत भी बॉर्डर पर बिछाएगा खास तरह का बाड़





सीसीटीवी लैस कंट्रोल रूम के अलर्ट पर कार्रवाई करेगा क्यूआरटी





पीएम मोदी पाक-बांग्लादेश बॉर्डर को पूरी तरह सील करना चाहते हैं



नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में भारत पाक बॉर्डर पर घुसपैठ रोकने के लिए खास तकनीक का सहारा लिया जाएगा. सीमापार से आने वाले आतंकवादियों के भारत में कदम रखते ही उनके लिए आफत आ जाएगी. भारत बार्डर पर इजराइल में विकसित अत्याधुनिक बाड़ प्रणाली तैनात करने जा रहा है. इसके तहत खुफिया सीसीटीवी कैमरों से संचालित कंट्रोल रूम के जरिये घुसपैठ की किसी भी कोशिश पर अलार्म बजा कर त्वरित कार्रवाई दस्ते (क्यूआरटी) को सक्रिय कर दिया जाएगा. यह दस्ता घुसपैठिए का काम तमाम करने के में तनिक भी देर रही लगाएंगे. क्यूआरटी दस्ते में आतंकियों को ठिकाने लगाने का जिम्मा बीएसएफ के पास होगा. 


सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक केके शर्मा ने ने बताया कि बीएसएफ पाक से लगी सीमा पर महत्वाकांक्षी परियोजना कांप्रीहेंसिव इंटीग्रेटेड बार्डर मैनेजमेंट सिस्टम (सीआइबीएमएस) तैनात करने जा रहा है. 

पंजाब-गुजरात बॉर्डर पर भी होगा ऐसा ही इंतजाम: केके शर्मा ने बताया, 'नई निगरानी प्रणाली से सीमा सुरक्षा संबंधी हमारे अभियान में व्यापक बदलाव आएगा. अभी हम बार्डर पर प्वाइंट ए से बी तक गश्त करते हैं. अब हम त्वरित कार्रवाई दस्ता (क्यूआरटी) आधारित निगरानी सिस्टम की ओर शिफ्ट करने जा रहे हैं. इसके तहत कई नई तकनीक का इस्तेमाल भी होगा, जिनसे पूर्व में हम परिचित नहीं थे.' 



पूरा वीडियो यहां देखे
👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼


 ◆◆◆CLICK HERE ◆◆◆◆ 


Share:
Location: India

0 comments:

Post a Comment

Copyright © Akshay Rathore | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com